कवि सम्मेलन को सभी ने सराहा

किशनगंज। एमजीएम कॉलेज स्थित मुक्ताकाश मंच पर दैनिक जागरण की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 11:31 PM (IST)
कवि सम्मेलन को सभी ने सराहा
कवि सम्मेलन को सभी ने सराहा

किशनगंज। एमजीएम कॉलेज स्थित मुक्ताकाश मंच पर दैनिक जागरण की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन को सभी तबके के लोगों ने सराहा। यहां मौजूद दर्जनों लोगों ने एक स्वर में कहा कि दैनिक जागरण की ओर से इस तरह का आयोजन सांस्कृतिक संरक्षण एवं राष्ट्रीय हित के लिए मील का पत्थर है। इस प्रकार का सम्मेलन समाज को नई राह दिखाता है लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में यह भी कहा चार घंटे का समय कैसे गुजर गया पता ही नहीं चला, ऐसा महसूस हुआ कि ¨जदगी जीना हो तो हंस के जियो। वहीं अपनी प्रतिक्रिया में विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कवि सम्मेलन के जरिए से दैनिक जागरण ने सामाजिक मुद्दों को लोगों के सामने ला रहा है। वह काफी सराहनीय है। इस प्रकार का सम्मेलन समाज में परिवर्तन के साथ सांस्कृतिक सु²ढ़ता का मार्ग प्रशस्त करता है। बदलती शैली में हो रही सांस्कृतिक हानि को बचाने के

लिए कवि सम्मेलन बड़े ही अनूठे प्रयास है। कवियों के द्वारा बेहतर प्रस्तुति व दैनिक जागरण की ओर से किया गया यह बेहतरीन कार्यक्रम बधाई के पात्र है। वहीं बिशनपुर पंचायत के मुखिया मुनाजीर आलम व सामाजिक कार्यकर्ता इंतेसार आलम ने कहा कि कवियों ने खूब हंसाया जो सेहत के लिए बहुत लाभदायक है। राष्ट्रीयता और संस्कृति को बचाने के लिए ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए।

वहीं प्रारंभिक शिक्षक संघ कोचाधामन के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर, सचिव मोहसीन अंजर ने कहा कि

हास्य कवि सम्मेलन जीवन के व्यवस्तता के बोझ को कम कर देता है। यह राष्ट्रीयता की बोध कराती है निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन होना बहुत ही जरूरी है इस साहसिक कार्य के लिए दैनिक जागरण को मुबारक बाद। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक जयंत कुमार दास ने कहा कि कवि सम्मेलन का आयोजन भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। दैनिक जागरण परिवार संस्कृति संरक्षण को लेकर लगातार कार्य कर रहा है, जो काफी सराहनीय है। इस संबंध में मजगामा ग्राम कचहरी के सरपंच अंसार आलम ने कहा कि कवियों की कविताओं ने मन मोह लिया चार घंटे कैसे गुजर गए एहसास ही नहीं हुआ। देशभक्ति व हास्य से लोटपोट कर देने वाला यह कार्यक्रम पर आयोजक दैनिक जागरण परिवार को दिल की गहराई से मुबारक बाद। उधर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव सादिर आलम ने कहा कि दैनिक जागरण की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों की हर पंक्ति सराहनीय व अनुकरणीय रही। इस प्रकार के सम्मेलन के माध्यम से हमारे अंदर देशभक्ति की भावना जगती है।

chat bot
आपका साथी