नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

किशनगंज। श्रीराम जानकी विवाहोत्सव के अवसर पर स्थानीय महावीर मंदिर पौआखाली में बुधवार से दो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 01:08 AM (IST)
नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ
नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

किशनगंज। श्रीराम जानकी विवाहोत्सव के अवसर पर स्थानीय महावीर मंदिर पौआखाली में बुधवार से दो दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रात: गायत्री महामन्त्र एवं भजन की‌र्त्तन के साथ कलश यात्रा भी निकाली गई। कलशयात्रा पौआखाली बाजार से पवना घाट स्थित बूढ़ी कनकई नदी तक गया। पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों की टोली अत्यंत आकर्षक लग रहे थे। पवना घाट से शांति पाठ के साथ जल भरकर पुन: महावीर मंदिर तक आकर यात्रा समाप्त हुई।

संध्या काल में शांतिकुंज हरिद्वार के वरीय प्रज्ञा पुत्रों द्वारा आध्यात्मिक व सामाजिक परिवर्तन पर प्रवचन कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस का पान कराया। कार्यक्रम में सिलीगुड़ी से आये प्रज्ञा पुत्र धर्मनाथ झा ने कहा कि यज्ञ से दुर्गुणों का नाश तथा सद्गुणों का विकास होता है। सात्विक विचारों व संस्काओं का उदय होता है। कार्यक्रम में प्रज्ञा पुत्र सुदामा जी ने कहा कि स्वयं को साधे बिना सामाजिक व आध्यात्मिक जागरण नहीं लाई जा सकती। वहीं आयोजकों ने बताया कि परम् पूज्य गुरुदेव व वन्दनीय माता जी के सूक्ष्म संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम का समापन गुरुवार को प्रात: हवन, दीक्षा एवं संस्कार कार्यक्रम के उपरांत होगा। यज्ञ को संपन्न कराने में आमोद जी, विजय भूषण जी, सत्यनारायण जी व रेणु गिरी जुटे हैं। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में रामाशंकर साह, विमल पोद्दार, मनोज साह, संतोष साह, पंसस प्रदीप सिन्हा, सुशील सोमानी, महेश पांडे, प्रतीम कुमार, अंकित ¨सह, पवन पाठक, मनोज पोद्दार, मोनू ¨सह, बसन्त सिन्हा, सचिन, पुष्कर, जयशंकर पटेवा आदि सक्रिय हैं।

chat bot
आपका साथी