ओपी भवन के लिए जमीन चिन्हित करने का काम शुरु

किशनगंज। बिशनपुर में खुले नए ओपी के भवन निर्माण के लिए जमीन खोजने का काम शुरु कर दिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 04:39 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 04:39 PM (IST)
ओपी भवन के लिए जमीन चिन्हित करने का काम शुरु
ओपी भवन के लिए जमीन चिन्हित करने का काम शुरु

किशनगंज। बिशनपुर में खुले नए ओपी के भवन निर्माण के लिए जमीन खोजने का काम शुरु कर दिया गया है। सोमवार को बिशनपुर में कई जगहों पर खाली पड़े सरकारी जमीन को चिन्हित किया गया। डीएम पंकज दीक्षित के निर्देश पर एडीएम रामजी साह के नेतृत्व में पहुंची चार सदस्यीय टीम ने वार्ड संख्या एक में भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने के लिए स्थल निरीक्षण किया। टीम में शामिल एएसपी अनिल कुमार, सीओ ओम प्रकाश भगत, राजस्व कर्मचारी सरस कुमार व अंचल अमीन ने पंचायत सरकार भवन के समीप, ओपी के समीप खाली पड़े जमीनों की जानकारी ली। इस दौरान कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, समाज सेवी सद्दाम भारती तथा स्थानीय मुखिया मुनाजिर आलम भी उपस्थित थे।

एडीएम की नेतृत्व वाली टीम ने सर्व प्रथम पंचायत सरकार भवन के बगल वाली जमीन देखी। यहां जमीन तो खाली थी लेकिन वहां पर अशोक रजक द्वारा बांउडरी का निर्माण कराया जा रहा था। उनसे जमीन का कागजात मांगने पर बंदोबस्ती का कागजात तो दिखाया गया पर उसमें जमीन की चौहद्दी अंकित नहीं थी। जिस कारण अगले आदेश तक निर्माण कार्य पूर्णत: बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके बाद नव संचालित ओपी के पश्चिम दिशा वाली भी जमीन का निरीक्षण किया गया। जो काफी गड्ढा नुमा रहने के कारण बरसात के दिनों में भर जाने की जानकारी मिली। इसके अलावा जर्जर पैक्स भवन के समीप की जमीन तथा पुराना मवेशी अस्पताल जहां 78 लाख की लागत से मॉडल पशु चिकित्सालय भवन निर्माण होना है उस जमीन को भी देखा गया। एडीएम ने सीओ ओपी भगत को खाता 404 खेसरा 190 एवं 191 सहित बिहार सरकार की खाली पड़े सभी जमीन का नक्शा एवं प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा

है। इस मौके पर कोचाधामन थानाध्यक्ष ईरशाद आलम,एएसआई अभय कुमार, मुलूकनाथ राम, मसुद आलम,वार्ड सदस्य अनवर आलम, सहाब अकरम, पैक्स चेयरमैन अपसार आलम, फिरदोस अंजुम, इंतेसार, चांद हुसैन, मनोवर नईम सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी