ठाकुरगंज नगर पंचायत को ओडीएफ करने की कवायद तेज

किशनगंज। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ नगर पंचायत को भी ओडीएफ करे की कवायद तेज हो चुकी ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:32 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:32 AM (IST)
ठाकुरगंज नगर पंचायत को ओडीएफ करने की कवायद तेज
ठाकुरगंज नगर पंचायत को ओडीएफ करने की कवायद तेज

किशनगंज। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ नगर पंचायत को भी ओडीएफ करे की कवायद तेज हो चुकी है। खुले में शौच मुक्त अभियान की सफलता को लेकर नगर पंचायत ने कमर कस ली है। कुल 18 वार्डों में 6270 शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी 6270 लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि 7500 रुपये उनके खाते के जरिये भुगतान किया जा चुका है। शौचालय निर्माण के साथ ही लाभार्थी को शेष राशि 4500 रुपये भी उनके खाते के जरिये भुगतान कर दिया जाएगा।

कार्यपालक पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने यह भी बताया कि जो लाभार्थी एक सप्ताह के अन्दर शौचालय निर्माण नहीं करेंगे उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। प्रत्येक वार्ड में नगर पंचायत कर्मी शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थी को जागरूक करते हुए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इधर नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत लाभार्थी को भुगतान किया जा चुका है। इसलिए समय सीमा के अन्दर सभी लाभुक शौचालय निर्माण कर बहादुरगंज पंचायत को ओडीएफ घोषित करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में खुले में शौच करने जाना शोभा नहीं देता। इससे घर परिवार के साथ समाज भी कंलकित होता है। उन्होंने भी कहा कि यदि समय सीमा के अन्दर शौचालय निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों पर नगर पंचायत प्रशासन बाध्य होकर कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी