अवैध बालू खनन पर लगाएं रोक : डीडीसी

किशनगंज। जिले के सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक सोमवार को ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 09:23 PM (IST)
अवैध बालू खनन पर लगाएं रोक : डीडीसी
अवैध बालू खनन पर लगाएं रोक : डीडीसी

किशनगंज। जिले के सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक सोमवार को डीडीसी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में डीडीसी यशपाल मीणा ने जिला खनन पदाधिकारी को सभी बालू घाटों का निरीक्षण कर अवैध बालू खनन पर निगरानी रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीडब्लूजेसी खाद्यान उठाव सौ फीसद सुनिश्चित किया जाए। अन्यथा कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सहकारिता विभाग को फसल बीमा योजना के लक्ष्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। कृषि विभाग की समीक्षा में डीडीसी ने जिला कृषि विभाग के पदाधिकारी से फसल बीमा योजना के फाइलों की जांच कर कई दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद मोटेशन, लोक शिकायत निवारण केंद्र, स्वास्थ्य विभाग, ओडीएफ, मनरेगा, इंदिरा आवास आदि का समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में एडीएम रामजी साह, एसडीएम फिरोज अख्तर, जिला आपदा प्रभारी राजेश गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक, कोषागार पदाधिकारी आरवी कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी