राष्ट्रीय लोक अदालत में 769 मामले निष्पादित

किशनगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज कृष्ण कांत त्रिपाठी के नेतृत्व में श

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 12:35 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:13 AM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत में 769 मामले निष्पादित
राष्ट्रीय लोक अदालत में 769 मामले निष्पादित

किशनगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज कृष्ण कांत त्रिपाठी के नेतृत्व में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित किए गए राष्ट्रीय लोक अदालत में 769 मामलों का निष्पादन किया गया। जिला जज के निर्देश पर एडीजे कृष्ण प्रताप सिंह, सब जज सह एसीजेएम आशुतोष पांडेय, न्यायिक अधिकारी अरविद कुमार दास, धर्मेन्द्र कुमार पांडेय व श्याम नाथ साह के नेतृत्व में गठित किए गए न्यायिक बेंच ने समाचार प्रेषण तक फौजदारी मुकदमे, वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा, विद्युत विभाग से संबंधित 84 मामलों का निष्पादन किए गए।

वहीं दूर संचार विभाग के पांच मामलों में 42,592 रुपये का सेटलमेंट कर 19,300 रुपये वसूल किए गए। साथ ही बिजली बिल सुधार से संबंधित एक मामले में 2720 रुपये का सेटलमेंट किया गया। जबकि स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, ओरियंटल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि में बैंक व ऋणधारियों के बीच 2 करोड़ 97 लाख 28 हजार 145 रुपये का सेटलमेंट कर 14,406,922 रुपये की वसूली की गई। मामलों के निष्पादन में जिला जज कृष्ण कांत त्रिपाठी स्वयं निगरानी कर रहे थे। वहीं संबंधित विभागों के अधिकारियों, अधिवक्ताओं व न्यायालय कर्मियों का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी