गढ्डे में तब्दील हुई बल्दिया हाट से शीतलपुर जाने वाली सड़क

किशनगंज। पोठिया प्रखंड अंतर्गत बल्दिया हाट कॉलोनी से मिरचानी बस्ती शीतलपुर को जोड़ने वाली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 06:15 AM (IST)
गढ्डे में तब्दील हुई बल्दिया हाट 
से शीतलपुर जाने वाली सड़क
गढ्डे में तब्दील हुई बल्दिया हाट से शीतलपुर जाने वाली सड़क

किशनगंज। पोठिया प्रखंड अंतर्गत बल्दिया हाट कॉलोनी से मिरचानी बस्ती शीतलपुर को जोड़ने वाली लगभग दो किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिसके चलते आवागमन में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सड़क पर बना कलवर्ट भी ध्वस्त हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क दो मुख्य सड़कों को जोड़ती है। एक तरफ रामगंज बेलवा तो दूसरी तरफ शीतलपुर पनासी मुख्य सड़क को जोड़ती है। गांव के किसान इसी सड़क से खेत में उपज फसलों को मुख्य सड़क व बाजार तक ले जाते हैं। इस इलाके के किसान बड़े पैमाने पर चाय की खेती करते हैं। मुखिया प्रतिनिधि मो. फिरोज आलम गुड्डू सहित ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पक्कीकरण के लिए स्थानीय विधायक व सांसद से कई दफे गुहार लगाई गई। लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा सका। सड़क पक्कीकरण नहीं होने से खासकर बरसात में आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  

chat bot
आपका साथी