मारवाड़ी कॉलेज परिसर में बनेगा सौ बेड वाला अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास

किशनगंज। जिले के अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए राज्य सरकार ने एक सौगात दिया है। अब ग्रामीण क्ष्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 09:46 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 09:46 PM (IST)
मारवाड़ी कॉलेज परिसर में बनेगा सौ बेड
वाला अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास
मारवाड़ी कॉलेज परिसर में बनेगा सौ बेड वाला अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास

किशनगंज। जिले के अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए राज्य सरकार ने एक सौगात दिया है। अब ग्रामीण क्षेत्र की अल्पसंख्यक बालिकाओं को बाहर जाने अथवा किराए पर घर लेकर पढ़ने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए शहर के मारवाड़ी कॉलेज परिसर में 5.36 करोड़ की लगात से 100 बेड वाला चार मंजिला छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। भवन निर्माण विभाग के द्वारा छह माह सें अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए जमीन खोजी जा रही थी। आखिरकार मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य ने स्थल उपलब्ध कराया। भवन प्रमंडल किशनगंज से निविदा निकाले जाने की प्रक्रिया चल रही है।

यह जानकारी देते हुए भवन प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता मधुसूदन कुमार कर्ण ने बताया कि गत छह माह से अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के लिए जमीन की खोज की जा रही थी। मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य की सहमति से कॉलेज के प्रांगण में स्थल उपलब्ध करा दिया गया है, जल्द ही भवन निर्माण के लिए निविदा निकाल जाएगा। बता दें कि जिले में एक भी अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के नहीं रहने के कारण यह उन बालिकाओं के लिए खुशखबरी है, जो शहर में रह कर पढ़ना चाहती है। लेकिन अकेले लॉज या किराए पर घर लेकर रहने में असहज महसूस करती हैं। परिजन छात्रावास में रह कर पढ़ने के लिए बालिकाओं को बेफिक्र हो कर मंजूरी दे सकते हैं। छात्रावास में रहने की सुविधा निश्शुल्क होगा या फिर मामूली शुल्क लिया जाएगा इस बारे में अब तक विभाग का कोई आदेश नहीं आया है।

chat bot
आपका साथी