सेंचाइल्ड स्कूल की जमीन पर बने मैदान: टीटू बदवाल

किशनगंज : रूईधासा स्थित सेंचाइल्ड स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर भू माफियाओं की नजर है। इसलिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 10:20 PM (IST)
सेंचाइल्ड स्कूल की जमीन 
पर बने मैदान: टीटू बदवाल
सेंचाइल्ड स्कूल की जमीन पर बने मैदान: टीटू बदवाल

किशनगंज : रूईधासा स्थित सेंचाइल्ड स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर भू माफियाओं की नजर है। इसलिए जिला प्रशासन को संज्ञान लेते हुए इस जमीन का अधिग्रहण करना चाहिए। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष टिटू बदवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शहर के रूईधासा स्थित सेंचाइल्ड स्कूल की जमीन को जिला राज्य सरकार एक्वायर कर अपने कब्जे में लें और इस जमीन पर किशनगंज वासियों के लिए खेल का मैदान बनाया जाय।

टीटू बदवाल ने कहा कि वर्षों पूर्व बंद हो चुके सेंचाइल्ड स्कूल के खाली पड़े जमीन का कोई वारिस नहीं है जिस कारण उस जमीन पर भू-माफियाओं की नजर लगी है। किशनगंज में एक भी खेल का मैदान नहीं है, अगर उक्त जमीन को जिला प्रशासन एक्वायर कर लिया जाता है तो शहर को खेल का एक मैदान मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें इस ओर ध्यान आकर्षित कराऊंगा। साथ ही विभागीय मंत्री से भी मिल कर यह मांग की जाएगी।

chat bot
आपका साथी