बीएसएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बांटे उपस्कर

किशनगंज : भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी सतवीटा में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बुधवार को सीमावत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 08:55 PM (IST)
बीएसएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बांटे उपस्कर
बीएसएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बांटे उपस्कर

किशनगंज : भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी सतवीटा में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बुधवार को सीमावर्ती गांव के स्कूली बच्चों के बीच पठन पाठन की सामग्री व उपस्कर बांटे गए। पठन-पाठ सामग्री के तहत किताब, कॉपी, कलम, पेंसिल, ज्यामिति बॉक्स, स्कूलों के लिए दरी, वाटर केम्पर, खेलकूद का सामान, ग्रामवासियों के लिए शुद्ध जल पीने हेतु आरओ प्लांट स्थापित किया गया। ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोला गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्रिषिपाल ¨सह ने किया। इस अवसर पर उप समादेष्टा दिलीप पासवान, बी ¨मज, समस्त कंपनियों के कंपनी कमांडर, ग्राम पंचायत के प्रधान एवं वार्ड मेंबर, सीमा चौकी के निकटवर्ती ग्राम के ग्रामवासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी