जाम से हो रही परेशानी

किशनगंज : दिन चढ़ते ही शहर में जाम से आवाम हलकान है। धरमगंज रेल गुमटी से लेकर गांधी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 10:48 PM (IST)
जाम से हो रही परेशानी
जाम से हो रही परेशानी

किशनगंज : दिन चढ़ते ही शहर में जाम से आवाम हलकान है। धरमगंज रेल गुमटी से लेकर गांधी चौक, फल चौक, चूड़ी पट्टी समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर जाम की स्थिति भयावह बनती जा रही है। खासकर जाम के कारण स्कूली बच्चों के लिए यह मुश्किल बनता जा रहा है। बच्चों को स्कूल जाते व आते समय जाम से दो चार होना पड़ता है। एक तरफ रेल गुमटी के कारण जाम लग रहा है दूसरी तरफ वाहन चालकों के यातायात नियमों के पालन नहीं करने से भी जाम लग रहा है। वहीं जाम से निजात दिलाने को लेकर प्रशासनिक प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है।

chat bot
आपका साथी