नदी में समाया ग्वालटोली का प्राथमिक विद्यालय

किशनगंज। आखिरकार प्रखंड के पत्थर गट्टी पंचायत के ग्वालटोली आलमनगर नव प्राथमिक विद्यालय बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 10:15 PM (IST)
नदी में समाया ग्वालटोली
का प्राथमिक विद्यालय
नदी में समाया ग्वालटोली का प्राथमिक विद्यालय

किशनगंज। आखिरकार प्रखंड के पत्थर गट्टी पंचायत के ग्वालटोली आलमनगर नव प्राथमिक विद्यालय बुधवार की शाम कॉल नदी के आगोश में समा गया। नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव के कारण कटाव तेज हो गया था। जिस कारण विद्यालय भी कटाव की जद में आ गया। यह विद्यालय एल टाइप का बना हुआ था। यहां पूर्व से ही नदी का कटाव तेज हो रहा था। विद्यालय का कुछ हिस्सा पूर्व में ही नदी में समा गया था। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण विद्यालय नहीं बच सका। अगर शुरु में ही इस ओर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि ध्यान देते तो कटाव निरोधी कार्य कर इसे बचाया जा सकता था। विद्यालय के कटाव की चपेट में आने के बाद अब उस पंचायत के आसपास बने हुए ग्वालटोली गांव के भी नदी की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है। जबकि पिछले एक वर्ष से यहां के ग्रामीण इसे बचाने के लिए प्रशासन को लिखित आवेदन देते जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन भी किया। इसके बाद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने इस विद्यालय को बचाने पर ध्यान नहीं दिया। जिस कारण पत्थरघट्टी के ग्रामीणों में प्रशासन के विरुद्ध रोष बढ़ता जा रहा है। जलस्तर में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण क्षेत्र के लोग रतजगा करने लगे हैं। क्या पता गांव में कब पानी आ जाए इस आशंका से लोगों की नींद उड़ गई है। इस बाबत युवा दिलनवा•ा अहमद, मो.जहांगीर, खेपा, सुलतान, फैमो, हसीब, आजम आलम, नुरशेद आलम, नाईस आलम, मो. जुबेर आलम एवं शाकीर आलम सहित दर्जनों युवकों ने बताया कि पिछले साल भी प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे। सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं हो सका। हमलोगों ने तंग आकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन भी किया था। कि इस गांव का विकास हो साथ ही आवागमन दुरुस्त हो। परंतु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और पिछले साल से कटाव का दंश झेल रहा नव प्राथमिक विद्यालय आलमनगर इस साल नदी में समा ही गया। इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सावित्री कुमारी ने बताई की विद्यालय की स्थिति को देखते हुए एक माह पूर्व ही प्रधान शिक्षिका तबस्सुम बेगम को निर्देश दिया गया था कि वह सभी बच्चों के साथ नजदीक के मदरसा गोवाबारी  में जाकर बच्चों का पठन-पाठन का कार्य करें। विद्यालय को खाली करा दिया गया है। सभी बच्चों की पढ़ाई मदरसा में चल रही है।

chat bot
आपका साथी