किसानों को नहीं मिल रहा सब्सिडी का लाभ

किशनगंज। खरीफ फसल की ¨सचाई के लिए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी दी जा रही ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 09:44 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 09:44 PM (IST)
किसानों को नहीं मिल रहा सब्सिडी का लाभ
किसानों को नहीं मिल रहा सब्सिडी का लाभ

किशनगंज। खरीफ फसल की ¨सचाई के लिए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी दी जा रही है। इस सब्सिडी का लाभ इस वर्ष प्रखंड में बहुत कम किसानों को मिला है। विडंबना यह है कि प्रखंड कृषि कार्यालय को यह भी जानकारी नहीं है कि अब तक कितने किसानों को इसका लाभ मिला है। इस संबंध में किसान नइम अख्तर, जमीरुल इस्लाम का कहना है कि मौसम की बेरुखी के कारण सरकार ने किसानों को खेतों की ¨सचाई के लिए डीजल अनुदान दे रही है, लेकिन इसकी जटिल प्रक्रिया के कारण बहुत किसानों ने इसके लिए पंजीकरण कराना मुनासिब नहीं समझा। किसान भरत लाल, सज्जाद आलम का कहना है, कि सरकार हर वर्ष किसानों को डीजल अनुदान के लिए राशि आवंटित करती है, लेकिन जटिल प्रक्रिया के कारण किसान इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं और फिर विभाग की ओर से राशि सरकार को लौटा दी जाती है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी तपेश्वर मांझी ने बताया कि अब तक जिन किसानों ने डीजल अनुदान के लिए आवेदन किया है। उसकी जांच की जा रही है। जांचोपरांत डीजल अनुदान का लाभ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी