विधानसभा क्षेत्र का सर्वागीण विकास मेरी प्राथमिकता : विधायक

किशनगंज। विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक के स्वागत के लिए महावीर मार्ग स्थित जिला कांग्रेस काया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 08:19 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 08:19 PM (IST)
विधानसभा क्षेत्र का सर्वागीण विकास मेरी प्राथमिकता : विधायक
विधानसभा क्षेत्र का सर्वागीण विकास मेरी प्राथमिकता : विधायक

किशनगंज। विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक के स्वागत के लिए महावीर मार्ग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नगर अध्यक्ष अरुण कुमार साहा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में विधायक इजहारुल हुसैन को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

मौके पर विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। बाढ़ के दिनों में कई जगह सड़के कट जाती हैं। जहां आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे कटाव वाले जगहों पर पुल बनवाए जाएंगे। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इसके लिए कार्य शुरु कर दिए गए हैं। जिन प्राथमिक स्कूलों को अब तक अपना भवन नहीं मिला है। उन स्कूलों में भवन बनवाया जाएगा। जिससे कि स्कूलों में विद्यार्थियों का उपस्थिति फीसद बढ़ सके। सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान और कृषि विज्ञान केंद्र में विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। ताकि महिलाएं अपने गृह क्षेत्र में ही स्वरोजगार से जुड़ सके। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आजाद शाहिल का भी अभिनंदन किया गया। इस दौरान मुख्य रुप से सांसद प्रतिनिधि परवेज रजा, फैयाज आलम, भुटटू, इमाम अली, इमरान आलम, अजमल, जुल्फेकार अंसारी, साहबुल अख्तर, तौसीफ अंजर, आदर्श कुमार, साहिदा खातून, इरशाद हयात सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी