राष्ट्रीय हित व समाज हित में समर्पित जीवन ही अमृत युग कहलाता है : गायत्री परिवार

प्रखंड के डेरामारी पंचायत के मोहर मारी में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा कोचाधामन की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Aug 2022 08:39 PM (IST) Updated:Sun, 14 Aug 2022 08:44 PM (IST)
राष्ट्रीय हित व समाज हित में समर्पित जीवन ही अमृत युग कहलाता है : गायत्री परिवार
राष्ट्रीय हित व समाज हित में समर्पित जीवन ही अमृत युग कहलाता है : गायत्री परिवार

संवाद सूत्र,कोचाधामन (किशनगंज) : प्रखंड के डेरामारी पंचायत के मोहर मारी में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा कोचाधामन की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक पंचानंद सिन्हा के नेतृत्व में आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान में बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य व ग्रामीण शामिल हुए।

हर घर तिरंगा अभियान जागरुकता रैली मोहरमारी चौक से निकल कर पूरे मोहर मारी समेत कई टोले का भ्रमण किया। इस अवसर पर शिव मंदिर मोहर मारी में गायत्री परिवार की ओर से एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस राष्ट्रीय महान पर्व को दिव्यता एवं भव्यता पूर्वक मानने हेतु रणनीति तैयार किया गया। इस दौरान पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम ने अमृत महोत्सव को लेकर अपेक्षित सहयोग देने का वचन दिया। वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत प्रधानाध्यापक श्यामानंद झा ने राष्ट्रीय- ध्वज की महत्ता पर सारगर्भित तथ्यों को बताया तथा अमृत महोत्सव की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा राष्ट्रीय अमृत महोत्सव हमें संदेश देने आया है कि प्रत्येक नर नारियों को राष्ट्र हित में उदारता पूर्वक ऐसा कार्य करना चाहिए कि हम सब अमरत्व को प्राप्त हो सकें। राष्ट्रीय हित,समाज हित में समर्पित जीवन ही अमृत युग कहलाता है। कार्यक्रम की सफलता में अधिवक्ता कमलेश कुमार, महिला मंडल अध्यक्ष गौरी देवी, सचिव बहुला देवी, कोषाध्यक्ष वीणा देवी, प्रखंड युवा प्रकोष्ठ भानु कुमार सिंह,उमेश लाल, हरिचंद सिंह, चांदनी कुमारी, विष्णु देवी, विजय कुमार सिंह, विज्ञान शिक्षक रुपेश कुमार झा आदि की सराहनीय भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी