एसएसबी की कार्रवाई में 28 कार्टन एनर्जी ड्रिक के साथ बाइक जब्त

किशनगंज। इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवानों ने एनर्जी ड्रिक की एक बड़ी खे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:20 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:05 AM (IST)
एसएसबी की कार्रवाई में 28 कार्टन एनर्जी ड्रिक के साथ बाइक जब्त
एसएसबी की कार्रवाई में 28 कार्टन एनर्जी ड्रिक के साथ बाइक जब्त

किशनगंज। इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवानों ने एनर्जी ड्रिक की एक बड़ी खेप बरामद की। एसएबसी 12 वीं बटालियन के कजला बीओपी के जवानों ने शुक्रवार शाम को सीमा पर नाका गस्ती के दौरान दो बाइक समेत 28 कार्टन रेड बुल एनर्जी ड्रिक बरामद की। 28 कार्टन में 672 केन जब्त किया गया। बताया जाता है कि भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर सह सहायक कमांडेंट दीपक कुमार मीणा ने बताया कि कजला बीओपी कमांडर उत्तम डे के नेतृत्व में जवानों ने बॉर्डर पिलर संख्या 131/2 के समीप भारतीय सीमा क्षेत्र में 150 मीटर अंदर नेपाल जा रहे दो बाइक सवार को रोकने की कोशिश की। बाइक सवार दोनों व्यक्ति बाइक पर लदे सामानों को छोड़ मौके से भाग निकला। जवानों ने कुछ दूर उनका पीछा किया लेकिन दोनों खेतों के रास्ते भाग निकला। जब समानों की तलाशी ली गयी तो बाइक की सीट पर बोरे में बंधा कर छुपा रखें 28 कार्टन रेड बुल एनर्जी ड्रिक बरामद किया गया। दो बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पहला बीआर 37 सी - 5753 हीरो होंडा ओर दूसरा बीआर 37 बी - 9354 बजाज डिस्कवर को मौके से जब्त किया गया। बताया जा रहा कि नेपाल में रेड बुल एनर्जी ड्रिक की मांग अधिक है।

chat bot
आपका साथी