वाहन जांच के दौरान चार लाख रुपये जब्त

किशनगंज। विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन जांच कर रही टाउन थाना की पुलिस ने चाल लाख रुपये जब्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 12:14 AM (IST)
वाहन जांच के दौरान चार लाख रुपये जब्त
वाहन जांच के दौरान चार लाख रुपये जब्त

किशनगंज। विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन जांच कर रही टाउन थाना की पुलिस ने चाल लाख रुपये जब्त की। सोमवार देर शाम को रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात जवानों ने दालकोला की दिशा से आ रही डब्ल्यूबी 64 जी 6464 नंबर की कार को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान असम के धुबरी, गोलाबिध, निवासी कार सवार इसरारूल हक ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिससे जवानों का शक गहरा गया। कार की सघन तलाशी के दौरान विभिन्न स्थानों पर छिपा कर रखे गए 3,15,600 रुपये बरामद कर लिये गये। घटना के कुछ ही देर बाद जवानों ने डब्ल्यू बी 74 ईबी 8510 नंबर की वैगनआर कार सवार गंगानगर सिलीगुड़ी निवासी रविद्र गुप्ता पिता भगवान गुप्ता के पास से 95,400 रुपये बरामद कर लिया। दोनों व्यक्तियों के द्वारा जब्त रुपये का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण सभी रुपयों को जब्त कर ट्रेजरी में जमा कर दिया गया। टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर 50 हजार से अधिक की राशि लाने और ले जाने पर प्रतिबंध लगा है। पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी