सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे गृह मंत्री

संवाद सहयोगी वीरपुर (सुपौल) भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह सात जून को बिहार के आ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:16 AM (IST)
सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे गृह मंत्री
सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे गृह मंत्री

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह सात जून को बिहार के आम लोगों और कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से सीधे जुड़ेंगे और कोरोना समेत तमाम मुद्दों पर सीधे बातचीत करेंगे। जिसके लिए पंचायत स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता जागरूकता अभियान उनकी मौजूदगी में चला रहा है। उपरोक्त बातें क्षेत्रीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कोसी निरीक्षण भवन में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात जून को बिहार के जनता से सीधे वर्चुअल कनेक्टिविटी के तहत सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर जुड़ेंगे। जिसके लिए पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं और आम जनता को जुड़ने के लिए मोबाइल में फेसबुक, ट्यूटर, इंस्टाग्राम एवं अन्य साधनों से जुड़ने हेतु प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम उनके द्वारा चलाया जा रहा है। शक्ति केंद्रों पर भी आकर लोग सीधे जुड़ सकते हैं। गृह मंत्री जनता से सीधे कोरोना महामारी और जनहित से जुड़े मुद्दों से रूबरू होंगे। कोरोना वायरस को लेकर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अगर यह महामारी लंबा खींचा तो शायद चुनाव प्रचार में भी इसी माध्यम का प्रयोग किया जाए। इस कारण चुनाव खर्च और प्रचार-प्रसार में भीड़ जुटने जुटाने की समस्या से निजात मिल जाएगी। इस कारण लोग अपने-अपने घरों में रहकर नेताओं और नीतियों से आमने-सामने बात करेंगे और सुनेंगे। बसंतपुर प्रखंड के पंचायतों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को मोबाइल और एप से जुड़ने का काम टोले-मुहल्लों में चलाया जा रहा है। मौके पर विधायक के अलावा नगर मंडल अध्यक्ष पशुपति गुप्ता,जिवछ सिंह, राज कुमार मंडल, मनीष कुमार सिंह, रविन्द्र ठाकुर आदि समेत युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी