लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न, जनजीवन बेहाल

- रमजान नदी उफान पर निचले इलाके में घुसा पानी - डीएम के निर्देश पर रुईधासा स्कूल में बाढ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 06:57 PM (IST)
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न, जनजीवन बेहाल
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न, जनजीवन बेहाल

- रमजान नदी उफान पर, निचले इलाके में घुसा पानी

- डीएम के निर्देश पर रुईधासा स्कूल में बाढ़ पीड़ियों को दिया गया शरण

संवाद सहयोगी, किशनगंज : लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह बेहाल हो चुका है। रेलवे स्टेशन, एसपी आवास से लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। रमजान नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके में बसे लोगों में अफरातफरी का माहौल है। स्टेशन प्रबंधक दीपक के अनुसार रेलवे ट्रैक से धीरे-धीरे पानी निकल रहा है। परिचालन पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा है।

जिले में लगातार 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो चुका है, जिससे पूरी तरह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जिधर देखें उधर पानी ही पानी नजर आ रहा था। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डो में जलजमाव की स्थिति है। शहर के बीचोबीच बहने वाली रमजान नदी भी उफान पर है। जिस कारण निचले इलाके के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। निचले इलाके के घरों में पानी घुस जाने के कारण जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश के निर्देश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मंजूर आलम ने वार्ड संख्या 23 स्थित रुईधासा में स्कूल खोलवाकर पीड़ितों को शरण दिलाया। इसी तरह वार्ड संख्या 34, वार्ड संख्या 34 व अन्य इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। हालांकि नगर परिषद के द्वारा जेसीबी की मदद से कच्चा नाला बना कर पानी निकासी कराया जा रहा है। ताकि लोगों को तत्काल राहत मिल सके।

रमजान नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के आदेश पर एसडीएम, डीपीआरओ, बीडीओ व सीओ लगातार क्षेत्र का दौरा कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। शहर के बीचों-बीच बसे चूड़ीपट्टी, कागजिया बस्ती के कुछ घर जलमग्न हो गए हैं। इसी तरह शहर के मोतीबाग, नवाबगंज, सौदागरपट्टी व अन्य मोहल्ले में जलजमाव एवं रमजान नदी का पानी प्रवेश कर चुका है। ---------

इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात -

शहर के रुईधासा, गाड़ीबान मोहल्ला, लाइनपाड़ा, चूड़ीपट्टी, कागजिया मोहल्ला, खगड़ा, जुलजुली, हवाईअड्डा, मोतीबाग, ढेकसरा, मोहद्दीनपुर, पश्चिमपाली, हलीम चौक, कजलामनी, सौदागरपट्टी, नवाबगंज, कर्बला, डुमरिया, मझिया, दिलावरगंज व अन्य इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हालांकि नगर परिषद के द्वारा नदी के बहाव को सुचारु रूप से चालू करने के लिए धोबीघाट पुल, रमजान पुल, मंझिया पुल में फंसे जलकुंभी को जेसेबी से हटाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी