नवविवाहिता की मौत मामले में स्वजनों ने लगाई एसपी से गुहार

किशनगंज । टाउन थाना क्षेत्र के हलीम चौक में नवविवाहिता की मौत मामले में दोषियों के विरुद्ध क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:48 PM (IST)
नवविवाहिता की मौत मामले में स्वजनों ने लगाई एसपी से      गुहार
नवविवाहिता की मौत मामले में स्वजनों ने लगाई एसपी से गुहार

किशनगंज । टाउन थाना क्षेत्र के हलीम चौक में नवविवाहिता की मौत मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर स्वजन मंगलवार को न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी को आवेदन सौंप कर जल्द कार्रवाई की मांग की। स्वजनों ने बताया कि मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई थी लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया। एसपी कार्यालय पहुंची नवविवाहिता की मां, पिता अबु समा, भाई हजरत उमर, मोहम्मद जलालुद्दीन, बीबी वालेदा, सबेरा खातून, सईदुल, तजकिरा खातून, बेदुरा खातून आदि ने हत्या आरोपितों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की।

हलीम चौक स्थित ससुराल में नवविवाहिता का शव गत 15 नवंबर को कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिला था। नवविवाहिता सोमकारा का मायके बंगाल के चाकुलिया में है। तीन माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। मामले में पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई गई थी। घटना के बाद से ही मृतका के पति और ससुराल के अन्य लोग घर छोड़ कर फरार हो गए। मामले में मृतक महिला की मां अबुसमा के बयान पर टाउन थाना में नवविवाहिता के पति अख्तर व ससुराल के पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतका की मां ने हलीम चौक निवासी पति अख्तर, ससुर जियाउल, सास व बंगाल के चाकुलिया निवासी अशमुद्दीन पर बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दे कर मामला दर्ज कराया। ससुराल वाले अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।

एसपी कुमार आशीष ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए न्याय का भरोसा दिया। एसपी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी