छत्तरगाछ धाम शिव मंदिा से निकाली गई बरात

संवाद सूत्र पहाड़कट्टा (किशनगंज) पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र स्थित छत्तरगाछ मे महाशिवरात्रि पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 10:05 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:10 AM (IST)
छत्तरगाछ धाम शिव मंदिा से निकाली गई बरात
छत्तरगाछ धाम शिव मंदिा से निकाली गई बरात

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र स्थित छत्तरगाछ मे महाशिवरात्रि पर शुक्रवार देर शाम को  छत्तरगाछ धाम स्थित शिव मंदिर प्रांगण से निकाली गई शिव बारात लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस बारात में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शिव बारात मंदिर प्रागंण से निकलकर बाजार होते हुए किशनगनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर पहुंची तो देखने वालों के साथ साथ ही मुख्य सड़क पर गुजरने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। हर हर महादेव के जयकारे से पूरा छत्तरगाछ बाजार भ्ज्ञक्ति्मय बना रहा। शिव बारात आयोजन समिति के सदस्यों ने  बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली गई शिव बारात समारोह में सभी लोगों का सहयोग मिला है। शाम में भंडारा का भी आयोजन किया गया। इस शिव बारात मे तकरीबन एक घंटे तक छत्तरगाछ पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शिव पूजा समारोह के सदस्यगण की तरफ से गत चार वर्षो से निकाले जाने वाले इस शिव बारात मे अब इलाके के लोंगों की भागीदारी बढ़ने लगे हैं। सैंकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं शामिल हुए। देर रात्रि को शिव-पार्वती विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व भक्त शिवलिग पर दुध, गंगाजल, दही, शहद, घी तथा बेलपत्र से जलाभिषेक किए। बताया जाता है कि महाशिवरात्रि को जो भी भक्त सच्चे मन से शिवलिग पर जलाभिषेक करते हैं। उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।

chat bot
आपका साथी