भूमि विवाद में मारपीट, 11 लोगों पर प्राथमिकी

पौआखाली(किशनगंज) : पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भूमि विवाद में 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 11:34 PM (IST)
भूमि विवाद में मारपीट, 11 लोगों पर प्राथमिकी
भूमि विवाद में मारपीट, 11 लोगों पर प्राथमिकी

पौआखाली(किशनगंज) : पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भूमि विवाद में 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सोमवार सुबह को पौआखाली थानाक्षेत्र के शीशागाछी गांव में भूमि विवाद में एक पक्ष के घायल होने के बाद पौआखाली थाना में कुल 11 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वेदानन्द ¨सह ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है। मामले में मजेबुल रहमान, अब्दुल, नूर जमाल, सब्दुल, महियो सहित कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है। बताया जाता है कि विवाद में मोहम्मद जूल पिता स्वर्गीय अलाउद्दीन से दूसरे पक्ष के लोगों के बीच जमीन में गाड़ी गई पिलर को लेकर विवाद हुआ था जिससे आवेदक के सर में जख्म हुआ है। मामले में भादवि की धारा 307,341,323, 324,307, 379, 427, 504, 506, 34 के तहत आरोपितों के विरूद्ध कांड संख्या 3/19 के दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी