शिक्षक की मौत पर जताया शोक

संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज) : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा बिड़वा कलकली के सहायक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:00 AM (IST)
शिक्षक की मौत पर जताया शोक
शिक्षक की मौत पर जताया शोक

संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज) : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा बिड़वा कलकली के सहायक शिक्षक शहाबोद्दीन की मंगलवार की दोपहर पाटकोई के पास सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से शोक संवेदना व्यक्त किया गया है। संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर, सचिव मोहसीन अंजर ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक शहाबोद्दीन संघ के मार्ग दर्शी थे। शिक्षा जगत को उनकी कमी हमेशा खलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ इस दु:ख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हैं। शिक्षक संघ की ओर से हर संभव सहयोग की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि मृतक के परिजन को अनुकंपा में नौकरी व अन्य सरकारी सहायता शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाए। उधर शिक्षक के मौत पर प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से भी शोक संवेदना व्यक्त किया गया। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद, सचिव सादिर आलम नजीरुल इस्लाम ने भी कहा कि दु:ख के इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं तथा संघ की ओर से भी हर संभव सहायता की जाएगी।

chat bot
आपका साथी