स्पोर्टस मीट में विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

किशनगंज : उच्च विद्यालय बेलवा में सोमवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग खेल का आयोजन किया गया

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 03:03 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 03:03 AM (IST)
स्पोर्टस मीट में विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
स्पोर्टस मीट में विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

किशनगंज : उच्च विद्यालय बेलवा में सोमवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग खेल का आयोजन किया गया। इस खेल में कई विद्यालयों के वर्ग छठी से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ और कबड्डी खेल हुआ। खेल के सफल संचालन में शिक्षक शहजाद अनवर राजा, रुमी दास जाकिर आलम, जमील अखतर, महबूब आलम,सोमनाथ और खैरुल बसर का सराहनीय सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी