दिनभर बर्फीली पछुआ हवा चलने से सूर्य की रोशनी भी पड़ी फीकी

किशनगंज। मंगलवार को दिनभर पछुआ हवा चलने से ठंड ने एकबार फिर रूद्र रूप अख्तियार कर लिय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 12:24 AM (IST)
दिनभर बर्फीली पछुआ हवा चलने से सूर्य की रोशनी भी पड़ी फीकी
दिनभर बर्फीली पछुआ हवा चलने से सूर्य की रोशनी भी पड़ी फीकी

किशनगंज। मंगलवार को दिनभर पछुआ हवा चलने से ठंड ने एकबार फिर रूद्र रूप अख्तियार कर लिया है। जिससे प्रखंड सहित जिलावासी एक बार फिर हाड़कपा देने वाली ठंड के चपेट में आ गया है। बर्फीली पछुआ हवा तथा कड़ाके की ठंड के कारण जिन्दगी मानो ठिठूर सी गई है। हालांकि मंगलवार को दिनभर सूर्यदेव का दर्शन होने के बावजूद सर्द पछुआ हवा के सामने धूप की गर्मी फीकी पड़ गई। सुबह से ही पछवा हवा चलने से लोगों को ठिठूरन व गलन महसूस होने लगा। जिसे लेकर लोगों ने जल्दबाजी में अपना काम निपटा कर शाम होने से पहले ही घर की ओर कूच कर गए। बर्फीली पछुआ हवा चलने से जनजीवन भी पुरी तरह से अस्त-व्यस्त रहा। बढ़ती ठंड को देखते हुए लोग अपने घरों मे ही दुबक कर रहना ज्यादा मुनासिब समझते है। वहीं पंचायत जनप्रतिनिधियों ने अंचल प्रशासन से तैयबपुर चिचुआबाड़ी चौक गलगलियापुल, डांगीबस्ती, छत्तरगाछ, ग्योरामाड़ी, अर्राबाड़ी, खरखड़ी, पनासी खानकाह चौक तथा दामलबाड़ी आदि सार्वजनिक स्थलों व चौक- चौराहों पर अलाव जलाने सहित गरीब बेसहारा लोगो के लिए सरकारी स्तर पर गर्म कपड़े तथा कंबल वितरण किए जाने की मांग की है। ताकि राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके।

chat bot
आपका साथी