स्वच्छता अभियान में आगे बढ़ी कादोगांव पंचायत

किशनगंज। तातपौवा पंचायत भवन परिसर में रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत को ओडीएफ घ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 12:21 AM (IST)
स्वच्छता अभियान में आगे बढ़ी कादोगांव पंचायत
स्वच्छता अभियान में आगे बढ़ी कादोगांव पंचायत

किशनगंज। तातपौवा पंचायत भवन परिसर में रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुरगंज के विधायक नौशाद आलम ने की। पंचायत के 13 वार्डों में लक्ष्य से अधिक शौचालय निर्माण कराए जाने पर उपस्थित पदाधिकारियों ने इसकी काफी तारीफ करते हुए ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विधायक नौशाद आलम ने आमजनों से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि हर गांव को पक्की सड़क व नल योजना से जोड़ा जा रहा है। वहीं लक्ष्य से अधिक निर्माण पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज श्रीराम पासवान ने कहा कि लगभग 645 पूर्ण शौचालयों के निर्माणकर्ताओं को अनुदान राशि दी जा चुकी है। वर्तमान में पंचायत अंतर्गत जितने भी लोगों ने शौचालय का निर्माण कराया है, सभी को अनुदान की राशि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में एडीएम राजेश गुप्ता, ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख रजिया सुल्ताना, मनरेगा पीओ नवीन कुमार, पंचायत की मुखिया किरण देवी, मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार, सहायक अभियंता शौभिक बागची के अलावा पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविका तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी