उत्साह व विधि विधान से मना छठ महापर्व

संवाद सूत्र बहादुरगंज (किशनगंज) उदीयमान भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य देने के साथ ही आस्था का मह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 11:37 PM (IST)
उत्साह व विधि विधान से मना छठ महापर्व
उत्साह व विधि विधान से मना छठ महापर्व

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : उदीयमान भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य देने के साथ ही आस्था का महापर्व छठ उत्साह एवं शांतिपूर्वक शनिवार को समाप्त हुआ। चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल रहा। इस दौरान विधायक अंजार नईमी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि किशोर कुमार सिंह समेत प्रशासनिक पदाधिकारी मुस्तैद रहे।

विधायक व नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि संयुक्त रूप से नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न घाटों की व्यवस्था का जायजा लेते दिखे। शुक्रवार शाम को व शनिवार को प्रात:कालीन अ‌र्घ्य में शामिल होकर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं से मुलाकात की। मौके पर विधायक अंजार नईमी ने लोगों को छठ की हार्दिक शुभकामनाएं भी दिए। वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकाखरी रामविलास दास छठ घाटों की साफ-सफाई के सैनिटाइज करराया। ताकि कोरोना संक्रमण काल में हो रहे छठ पर्व में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो। हालांकि सरकार की अपील का भी काफी प्रभाव दिखा। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार सामूहिक छठ घाट में व्रतियों की भी भीड़ कम दिखी। श्रद्धालु अपने घरों में तालाबनुमा बनाकर उस में पानी भर कर अस्ताचलगामी व उदीयमान भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य दिए। नगर पंचायत क्षेत्र के बेनी घाट, सर्रा पुल घाट, शिवपुरी घाट के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में समेसर, बिरनिया, भौरादह, नटुआपाड़ा, गोपालपुर, रहमानगंज, धीमटोला, बांसबाड़ी हाट व रूपनी में व्रतधारियों ने विशेष तौर से घाट को सजाने के साथ लाइटिग की व्यवस्था कर उत्साह पूर्वक आस्था का महापर्व मनाया। इस दौरान बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार की अगुवाई में पुलिस प्रशासन हर छठ घाट पर मुस्तैद दिखी।

chat bot
आपका साथी