चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश

संवाद सहयोगी किशनगंज पंचायत चुनाव के विभिन्न चरणों में मतदान कार्य और मतगणना कार्य में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:46 PM (IST)
चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश
चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश

संवाद सहयोगी, किशनगंज : पंचायत चुनाव के विभिन्न चरणों में मतदान कार्य और मतगणना कार्य में संलग्न पदाधिकारी और कर्मियों के कर्तव्य निर्वहन किए जाने की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम चतुर्थ चरण में किशनगंज प्रखंड के संपन्न मतदान के निमित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, मतदान पदाधिकाी, पेट्रोलिग कम कलेक्टिग पार्टी (पीसीसी पी) मजिस्ट्रेट, सेक्टर पदाधिकारी और अन्य मतदान कर्मियों के निर्धारित समय पर निर्धारित स्थल पर योगदान करने और निर्वाचन कार्य में कर्तव्य निर्वहन की समीक्षा की गई। यह जानकारी शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने दी।

उन्होंने बताया कि समीक्षोपरांत पाया गया कि कई प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मी पंचायत निर्वाचन कार्य के विरुद्ध निर्धारित अग्रिम राशि का अपने खाता में भुगतान पाने के उपरांत भी ड्यूटी करने में गंभीरता नहीं दिखाए। साथ ही निर्धारित समय पर प्रखंड में योगदान नहीं किए। ऐसे कुल 21 कर्मियों को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने कार्य के विरुद्ध अग्रिम भुगतान पाया और कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए। चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में इस प्रकार की मनमानी और लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देश अनुरूप कार्रवाई करने और वैधानिक कार्रवाई के निमित सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। वहीं 24 अक्टूबर को टेढ़ागाछ प्रखंड में निर्धारित मतदान के लिए तृतीय रेंडमाइजेशन के उपरांत नियुक्त कार्मिकों के चुनाव ड्यूटी में योगदान की समीक्षा की गई। विभिन्न पद पर लगभग 50 से ऊपर प्रतिनियुक्त कर्मियों के योगदान नहीं किए जाने का मामला संज्ञान में आया। इसे गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया गया कि पहले पता करें कि मतदान में संलग्न कर्मियों ने निर्धारित राशि का भुगतान पाकर भी किस कारण योगदान नहीं किया। तत्पश्चात चिन्हित करते हुए कड़ी कार्रवाई करने और प्राथमिकी दर्ज करने हेतु सूची तैयार करें। जिन पदाधिकारी और कर्मियों को पंचायत चुनाव कार्य में नियुक्ति कर दिया गया है। उन्हें चुनाव डयूटी में निश्चित रूप से योगदान देना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी