योग से मिलता है ओजस्वी जीवन और निरोगी काया: छोटी गुरू मां

By Edited By: Publish:Sun, 02 Sep 2012 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2012 09:53 PM (IST)
योग से मिलता है ओजस्वी जीवन और निरोगी काया: छोटी गुरू मां

फोटो-02केएसएन-50,,52,

कैप्शन = योग की जानकारी देती छोटी गुरू मां व उपस्थित विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल व अन्य।

एक संवाददाता, किशनगंज : मानव जीवन अमूल्य है। जीवन का विशेष महत्व है। इंसान अपने संपूर्ण जीवन में अपने दिमाग का केवल पांच से छह फीसदी हिस्से का ही उपयोग करता है। उक्त बातें रविवार को मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित योग शिविर में लाइफ केयर ऑफ पीस मिशन नासिक की छोटी गुरू मां ने बाल मंदिर स्कूल परिसर के ऑडीटोरियम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक आइंस्टीन ने अपने जीवन में एक सौ से ज्यादा आविष्कार किए। जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में अपने मस्तिष्क का केवल 20 से 21 फीसदी हिस्से का ही उपयोग कर पाया।

छोटी गुरू मां ने बताया कि यहां तीन सितम्बर से ले लेकर आठ सितम्बर तक आयोजित सात दिवसीय शिविर में ओजस्वी जीवन और निरोगी काया बनाने के लिए योग शिविर में योग करने के लिए कुछ विशेष योग विद्या सिखाए जाएंगी। जिससे योग करने वाले व्यक्ति को हृदय रोग, मधुमेह, बीपी, अस्थमा, निद्रानाशा, संधिवात, माइग्रेन, सोरायसिस, पैरालेसिस, एॅसिडिटी, डिप्रेशन के अलावा शारीरिक व मानसिक बीमारियों से सहज मुक्ति मिलती है। ओजस्वी जीवन और निरोगी काया की कामना करने वाले को निश्चित रूप से योग करना चाहिए। योग शिविर में मुख्य रूप से विधान पार्षद सह एमजीएम कॉलेज निदेशक डा. दिलीप कुमार जायसवाल, नगर परिषद अध्यक्ष आची देवी जैन, त्रिलोक चंद जैन, शंकर लाल महेश्वरी, तेज करण छाजर, विनीत कुमार अग्रवाल, बीरेन्द्र दुग्गड़, मनोज जालान, विशाल जैन, अजय वैद, कांति लाल छाजर, राजू पारिक, दिनेश पारिक, प्रदीप मुंधरा, तेजु छाजर और पप्पू शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुरूष और महिलाएं उपस्थित थी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी