मैट्रिक-इंटर कंपार्टमेंटल उत्तर पुस्तिकाओं का ऑनलाइन मूल्याकंन

किशनगंज। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2016 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों क

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 09:23 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 09:23 PM (IST)
मैट्रिक-इंटर कंपार्टमेंटल उत्तर पुस्तिकाओं का ऑनलाइन मूल्याकंन

किशनगंज। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2016 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं का आन लाइन मूल्यांकन किया गया। यह बातें पश्चिमपाली स्थित एसजीआरएस भवन में जिला आन लाइन मूल्यांकन केंद्र के निदेशक रतन कुमार ¨सह ने मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस मूल्यांकन केंद्र में 18 कंप्यूटर शिक्षकों के द्वारा मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के लगभग 3,500 उत्तर पुस्तिकाओं का आन लाइन मूल्यांकन किया गया। यह मूल्यांकन कार्य 22 नवंबर से लेकर आठ दिसंबर तक चला। इसके लिए मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 14 कंप्यूटर शिक्षक और इंटर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए चार कंप्युटर शिक्षक लगाए गए थे।

श्री ¨सह ने कहा कि आन लाइन मूल्यांकन से पूर्व सभी कंप्यूटर शिक्षकों को दो दिन का विशेष आन लाइन मूल्यांकन प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत आफ लाइन से आन लाइन मूल्यांकन, आईडी लागिन करना, मार्किंक करना, करेक्शन करने की तकनीक, सब्मिट की तकनीक और पुन: जांच करने की विधि बतायी गई थी। इस दौरान मुख्य रूप से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बोर्ड प्रतिनिधि अनिल कुमार ¨सह, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी विमल मिश्रा और सुनील कुमार सहित मूल्यांकन करने वाले शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी