मजगामा पंचायत की वार्ड संख्या 13 ओडीएफ घोषित

किशनगंज। प्रखंड के मजगामा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, रंगामनी में सोमवार को स्वच्छता अभियान को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 12:09 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 12:09 AM (IST)
मजगामा पंचायत की वार्ड संख्या 13 ओडीएफ घोषित
मजगामा पंचायत की वार्ड संख्या 13 ओडीएफ घोषित

किशनगंज। प्रखंड के मजगामा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, रंगामनी में सोमवार को स्वच्छता अभियान को लेकर समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सिकंदर आलम की अध्यक्षता में पंचायत की वार्ड संख्या 13 को ओडीएफ घोषित किया गया। मौके पर मौजूद वार्ड सदस्य फारुक आलम ने बताया कि वार्ड में 87 लोगों ने शौचालय का निर्माण कार्य पूरा किया है। इसके लिए वार्ड में गठित स्वच्छता टीम का सराहनीय योगदान रहा। समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि जब तक समाज पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त नहीं होंगा तब तक हम स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं कर सकते हैं। समाज में हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने के लिए हर घर में शौचालय बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत शौचालय बनाने वाले व्यक्ति को 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। खुले में शौच से होने वाली संक्रमित बीमारियों के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जो समाज के हर तबके को ध्यान में रख कर बनाई गई है। हर घर को बीमारियों से मुक्त करना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। मौके पर मुखिया रफीक आलम अंसारी, बीएलओ कैसर आलम, पीएलओ अनिल प्रकाश, उप मुखिया तनवीर आलम, प्रधानाध्यापक अकील अख्तर, शाहनवाज आलम बबलू, दिलीप लाल, रामविलास पासवान, नदीम सरवर, बजरंगी साह, मृत्युंजय कुमार, विकास मित्र ममता कुमारी, मंजर आलम, पंच सदस्य जमील अख्तर मंगना, परवेज आलम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी