चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया, जेल

किशनगंज। सदर थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर स्थित अनीसुर रहमान के घर में बांस के सहारे मोबाइल व कपड़ा च

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 09:10 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 09:10 PM (IST)
चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया, जेल

किशनगंज। सदर थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर स्थित अनीसुर रहमान के घर में बांस के सहारे मोबाइल व कपड़ा चोरी करते रंगे हाथ चोर पकड़ा गया। पकड़े गए चोर को सदर पुलिस के हवाले गृहस्वामी ने कर दिया । सदर थानाध्यक्ष मो. आफताब अहमद ने बताया की शनिवार की रात को आरोपी चोर मो. साजिद मोहद्दीनपुर निवासी अनीसुर रहमान के घर की खिरकी से बांस के सहारे मोबाइल व कपड़ा चोरी कर रहा था। इसी क्रम में गृहस्वामी की आंख खुल गई और मो. साजिद को पहचान लिया, गृहस्वामी अनीसुर रहमान ने सोर मचाते हुए आरोपी चोर साजिद को पकड़ लिया । सदर थाने में कांड संख्या 347/15 धारा 379/511 के तहत आरोपी चोर साजिद को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी