रेलवे फुट ओवरब्रिज से बाहर निकलना मुश्किल

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jan 2014 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2014 07:40 PM (IST)
रेलवे फुट ओवरब्रिज से बाहर निकलना मुश्किल

==रेलवे के ओवरब्रिज से यात्रियों को बाहर निकलने में घुटता है दम

सीमेंट, नमक, चीनी ,चावल व गेहूं का रैक होता अनलोड ।

फोटो-28 केएसएन-47

कैप्शन- फुट ओवरब्रिज के समीप अनलोड होते सामान का नजारा।

जागरण संवाददाता, किशनगंज: करोड़ों की राजस्व देने वाला किशनगंज स्टेशन पर यात्रियों को सुविधा नहीं मिल रही है। आदर्श रेलवे स्टेशन में शुमार इस स्टेशन पर यात्री सुविधा नदारद है। रेलवे के फुट ओवरब्रिज से यात्रियों को बाहर निकलने में दम घुट जाता है। ओवरब्रिज के बाहर मुख्य निकास द्वार पर माल गोदाम का सामान दिन भर अनलोड होते रहता है। सामानों के अनलोड होने से यात्रियों को बाहर निकलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । सीमेंट सहित अन्य सामानों के धूल-कण यात्रियों को बराबर परेशानी करती है। कटिहार से किशनगंज पहुंचे यात्री मनोज कुमार ने बताया कि फुटओवरब्रिज से बाहर निकलने के पूर्व नाक व कान बंद कर जाना पड़ता है। महिला यात्री सुनीता ने बताया कि माल गोदाम के सामान अनलोड होते रहने से इधर से उतरना मुश्किल हो जाता है। कई यात्रियों ने बताया कि प्लेटफार्म 01 से 02 पर जाना कठिनाइयों भरा होता है। प्लेटफार्म से बाहर फुट ओवरब्रिज से हाइवे की ओर उतरना काफी कठिन हो जाता है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि बिहार के बार्डर पर स्थित इस स्टेशन से प्रति माह लगभग तीन करोड़ राजस्व केवल मालढुलाई के एवज में विभाग को प्राप्त होता है। यहां सीमेंट, नमक, चीनी ,चावल व गेहूं का रैक अनलोड होता है। राजस्व के मामले में अव्वल लेकिन सुविधाओं के मामले में यह स्टेशन फिसडी साबित हो रहा है। रेलवे सूत्रों की मानें तो करोड़ों के राजस्व देने वाले इस स्टेशन से प्रतिदिन 125 ट्रेनें व 50 मालगाड़ी अप व डाउन लाइन से गुजरती है। प्रतिदिन यहां से हजारों की संख्या में यात्री विभिन्न स्टेशनों के लिए सफर करते हैं। इस स्टेशन से प्रतिदिन 1200 से अधिक यात्री विभिन्न स्टेशनों के लिए यात्रा करते हैं। इस स्टेशन से पटना,नई दिल्ली ,मुबई आदि जानेवाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक होती है। गाड़ी के विलंब होने पर यहां रूकने की समुचित व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

क्या कहते हैं अधिकारी

रेलवे को यहां से प्रति माह माल ढुलाई से लगभग तीन करोड़ के राजस्व का लाभ है। माल गोदाम में बेहतर सुविधा के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है।

डी.मंडल, सीनियर सीसी किशनगंज स्टेशन

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी