बच्चे को स्कूल जरूर भेजें: मंत्री

खगड़िया। कोलवारा पंचायत स्थित चामा लाल मंडल उच्च विद्यालय कोलवारा के परिसर में गंगोत्री जागर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 09:26 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:13 AM (IST)
बच्चे को स्कूल जरूर भेजें: मंत्री
बच्चे को स्कूल जरूर भेजें: मंत्री

खगड़िया। कोलवारा पंचायत स्थित चामा लाल मंडल उच्च विद्यालय कोलवारा के परिसर में गंगोत्री जागरण मंच का दो दिवसीय अधिवेशन रविवार को शुरू हुआ। जिसको संबोधित करते हुए बिहार सरकार की मंत्री बीमा भारती ने कहा कि सरकार गरीबों को शिक्षा से जोड़ रही है। पोषाक, छात्रवृत्ति व साइकिल योजना से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन आया है। सरकार गंगोत्री समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। गंगोत्री जाति को सरकार ने अनुसूचित जाति में शामिल किया है। अब केंद्र स्तर पर इसे भेजने को लेकर प्रयासरत है। अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल जरूर भेजें।

अधिवेशन में गंगोत्री जागरण मंच के संस्थापक डॉ. प्रमोद कुमार मंडल व जिला अध्यक्ष नंदलाल मंडल ने मंत्री का ध्यान गंगोत्री समाज की समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, त्रिलोकी शर्मा, कोलवारा पंचायत की मुखिया रेखा देवी, अशोक मंडल, सुजीत कुमार, भोला मंडल, सदानंद मंडल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी