पंचायत उपचुनाव की तैयारी पूरी

खगड़िया। पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है। उपचुनाव के तहत 28 फरवरी को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 11:32 PM (IST)
पंचायत उपचुनाव की तैयारी पूरी
पंचायत उपचुनाव की तैयारी पूरी

खगड़िया। पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है। उपचुनाव के तहत 28 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। जिसके तहत गोगरी में मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री व राशि का वितरण किया गया। मतदान को लेकर वाहन भी आवंटित किए गए।

प्रखंड के ट्रायसम भवन में रविवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रंजीत कुमार ¨सह के नेतृत्व में मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री व राशि का वितरण किया गया। बीडीओ ने बताया कि गोगरी प्रखंड में उपचुनाव के तहत दो वार्ड सदस्य व आठ पंच पद के लिए मतदान कराया जाना है। विभिन्न पंचायतों में होने वाले मतदान के लिए कुल दस बूथ बनाए गए हैं। बताते चलें कि पंच पद के लिए बन्नी, दक्षिणी जमालपुर, कोयला, पकरैल पंचायत में एक-एक एवं राटन व रामपुर पंचायत में पंच के दो पद के लिए व बन्नी व पसराहा पंचायत में एक-एक वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन के लोग सजग दिख रहे है।

chat bot
आपका साथी