हम की बैठक में बीडीओ पर बरसे नेता

खगड़िया। हम पार्टी की प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक तिलाठी स्थित बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 09:45 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 09:45 PM (IST)
हम की बैठक में बीडीओ पर बरसे नेता
हम की बैठक में बीडीओ पर बरसे नेता

खगड़िया। हम पार्टी की प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक तिलाठी स्थित बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता हम के प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनारायण चौधरी ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से प्रभुनारायण चौधरी को प्रमुख चुनाव में हंगामा मामले में नामजद अभियुक्त बनाए जाने के कारण बीडीओ के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठाया। पार्टी के जिला प्रधान महासचिव पंकज यादव ने बीडीओ की रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए कहा पार्टी को तोड़ने की साजिश के तहत प्रखंड अध्यक्ष को फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष को पार्टी से इस्तीफा देने एवं राजनीतिक दल से अलग होने का दबाब बनाया जा रहा है। उन्होंने बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा अलौली में महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग तो वहीं कुर्बन में बुजुर्गों के साथ भी अभद्रता की है। वहीं पत्रकारों को साजिश के तहत मुकदमे में फंसाए जाने व अश्लील भाषा के प्रयोग किए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए अविलंब बीडीओ पर कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी से की। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इतना अभद्रता करने के बावजूद जिले के आला अधिकारी कार्रवाई करने से परहेज कर रही है। बैठक में प्रभुनारायण चौधरी को झूठे मुकदमे में फंसाए जाने समेत 4 सूत्री मांग को लेकर 28 सितंबर को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चंदेश्वरी सादा, शिवनंदन सादा, कीर्तन मंडल, महेंद्र सादा, राजेंद्र यादव, रुदल सादा, सागर शर्मा, छोटू शर्मा के अलावा दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

=======

chat bot
आपका साथी