छठ को लेकर रास्ते पर से निकाला जा रहा पानी

खगड़िया। आस्था का महापर्व छठ को लेकर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेश्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:25 AM (IST)
छठ को लेकर रास्ते पर से निकाला जा रहा पानी
छठ को लेकर रास्ते पर से निकाला जा रहा पानी

खगड़िया। आस्था का महापर्व छठ को लेकर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसको लिए नगर परिषद खगड़िया ने तैयारी शुरू कर दी है। बीते दिनों नगर पार्षद हेमा भारती ने नगर सभापति सीता कुमारी से वार्ड नंबर-19 अंतर्गत गायत्री शक्ति पीठ के निकट किस्ती कोठी घाट जाने वाले रास्ते पर जल जमाव को दूर करने का अनुरोध किया था। सभापति ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देशित किया। कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने जल जमाव दूर करने के लिए प्रधान सहायक एवं स्वच्छता निरीक्षक को आदेश दिया। अब जाकर नगर पार्षद हेमा हेमा भारती एवं स्वच्छता निरीक्षक दीपक कुमार की देखरेख में पंपसेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है। सीढ़ी घाट की भी साफ-सफाई शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी