पौरा में बिजली की चिगारी से लगी आग, एक दर्जन घर राख

खगड़िया। सर्किल नंबर एक अंतर्गत पौरा पंचायत के पुरानी पौरा गांव में मंगलवार रात बिजली के श्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:47 PM (IST)
पौरा में बिजली की चिगारी से लगी आग, एक दर्जन घर राख
पौरा में बिजली की चिगारी से लगी आग, एक दर्जन घर राख

खगड़िया। सर्किल नंबर एक अंतर्गत पौरा पंचायत के पुरानी पौरा गांव में मंगलवार रात बिजली के शार्ट सर्किट से निकली चिगारी से लगी आग में एक दर्जन लोगों के घर जल गए।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात अमल यादव के घर में बिजली की चिगारी से आग लग गई। जो देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया और आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपट देख जुटे ग्रामीण आग पर काबू पाने के साथ घरों के सामान बचाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक आग ने अमल यादव के घर के साथ मंगल यादव, विरेन्द्र यादव, विमल यादव, विजन यादव, अर्जुन यादव, कुमार यादव, गांधी यादव, गौतम यादव, बिट्टू यादव, छोटू यादव आदि के घरों को जलाकर राख कर दिया। घटना में लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सीओ कुमार रविद्रनाथ ने कहा कि पौरा में लगी आग में आठ घरों के जलने की सूचना मिली है। कर्मचारी को स्थलीय जायजा के साथ सूची बनाई जा रही है। बोले सरकारी नियमानुसार अग्निपीड़ितों को सहायता मुहैया कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी