पेज दो : सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा आरंभ

खगड़िया। सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा गुरुवार से आरंभ हुई। जिसके लिए गोगर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 09:11 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 09:11 PM (IST)
पेज दो : सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा आरंभ
पेज दो : सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा आरंभ

खगड़िया। सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा गुरुवार से आरंभ हुई। जिसके लिए गोगरी अनुमंडल में बनाए गए एकमात्र केंद्र डीएवी पब्लिक स्कूल में परीक्षा देने वालों की भीड़ लगी रही। उक्त केंद्र पर एसएल डीएवी खगड़िया, पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल परबत्ता, रोजबर्ड एकेडमी खगड़िया सहित अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रही थी। प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने गणित विषय की परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर डीएवी केंद्र महेशखूंट पर काफी भीड़ दिखी। परीक्षा को लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूरी मुस्तैदी बरती जा रही थी। डीएवी प्राचार्य के नेतृत्व में आयोजित परीक्षा में कदाचार पर रोक व शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर गेट के अंदर व बाहर पूरी सतर्कता बरती जा रही थी। नियत समय दस बजे से परीक्षा आरंभ हुई। इसके पूर्व ही परीक्षा देने वाले बच्चों व अभिभावकों की भीड़ डीएवी परीक्षा केंद्र पर जुटने लगी थी। वाहन व भीड़ के कारण केंद्र के पास महेशखूंट- आगुवानी पथ पर जाम की स्थिति बनी रही। प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी वीक्षक व कर्मी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी