बूढ़ी गंडक में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत

खगड़िया। महेशखूंट थाना क्षेत्र के टेम्हा बन्नी बूढ़ी गंडक घाट पर रविवार को अनंत पूजा क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:43 PM (IST)
बूढ़ी गंडक में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत
बूढ़ी गंडक में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत

खगड़िया। महेशखूंट थाना क्षेत्र के टेम्हा बन्नी बूढ़ी गंडक घाट पर रविवार को अनंत पूजा को लेकर स्नान करने अपने साथियों के साथ आए 22 वर्षीय युवक नीतीश कुमार की मौत डूबने से हो गई। स्थानीय गोताखोर संतलाल ¨सह व दयानंद ¨सह के सहयोग से उक्त युवक का शव बूढ़ी गंडक नदी से बरामद किया गया। प्रखंड प्रमुख ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नीतीश कुमार चौथम थाना क्षेत्र के अदाबारी गांव निवासी गोरेलाल ¨सह का पुत्र है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार के निर्देश पर एएसआइ हरेन्द्र ¨सह दल- बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बीए का छात्र था। वह अनंत पूजा को लेकर अपने पड़ोसी मित्र अमलेश, सौरभ व अपने बहनोई के साथ रविवार की सुबह मोटरसाइकिल से बूढ़ी गंडक स्नान को आया था। चारों स्नान कर रहे थे। स्नान के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी