मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं की हुई समीक्षा

खगड़िया। डीडीसी राम निरंजन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को अलौली प्रखंड कार्यालय में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। सदर एसडीएम सह अलौली के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजकिशोर सिंह बीडीओ अजीत कुमार रौशन सीओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव अलौली के थानध्यक्ष राजीव लाल बैठक में उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 08:41 PM (IST)
मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं की हुई समीक्षा
मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं की हुई समीक्षा

खगड़िया। डीडीसी राम निरंजन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को अलौली प्रखंड कार्यालय में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। सदर एसडीएम सह अलौली के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजकिशोर सिंह, बीडीओ अजीत कुमार रौशन, सीओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, अलौली के थानध्यक्ष राजीव लाल बैठक में उपस्थित थे। सहायक निर्वाचन अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बारी-बारी से सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट ली। सेक्टर मजिस्ट्रेट से मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए शौचालय, विद्युत कनेक्शन, रैंप आदि से संबंधित रिपोर्ट लिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा दी गई रिपोर्ट से पता चला कि अलौली विधानसभा अंतर्गत 182 मतदान केंद्रों में से 112 मतदान केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन नहीं है। इस मौके पर उपस्थित नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कनीय अभियंता से संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से विद्युत कनेक्शन जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त कर लें। एक सप्ताह के अंदर सभी मतदान केंद्रों पर विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल करना सुनिश्चित करें। सेक्टर दंडाधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा के संबंध में जानकारी दी। कहा कि चार मतदान केंद्रों पर रैंप क्षतिग्रस्त है। चार मतदान केंद्रों पर शौचालय की सुविधा नहीं है। सहायक निर्वाचन अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में मतदान न्यूनतम जन सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी