48 बोतल विदेशी शराब बरामद

परबत्ता (खगड़िया): परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार पंचायत अंतर्गत चकप्रयाग- छोटी लगार चौक के पास से परबत्ता पुलिस ने बुधवार की रात्रि 48 बोतल विदेशी शराब बरामद किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 09:56 PM (IST)
48 बोतल विदेशी शराब बरामद
48 बोतल विदेशी शराब बरामद

परबत्ता (खगड़िया): परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार पंचायत अंतर्गत चकप्रयाग- छोटी लगार चौक के पास से परबत्ता पुलिस ने बुधवार की रात्रि 48 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। दारोगा मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, तो लगार गांव स्थित बांस के झुरमुट से 48 बोतल शराब बरामद हुआ। तस्कर का पता लगाया जा रहा है। (संसू)

chat bot
आपका साथी