बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 20 हजार

खगड़िया। प्राथमिक विद्यालय तिलाठी, बेलदौर के प्रधानाध्यापक कुमारी पूनम आर्या को महेशखूंट सब्जी बाजार में शनिवार को ओल का भाव दुकानदार से पूछना काफी मंहगा पड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 09:54 PM (IST)
बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 20 हजार
बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 20 हजार

खगड़िया। प्राथमिक विद्यालय तिलाठी, बेलदौर के प्रधानाध्यापक कुमारी पूनम आर्या को महेशखूंट सब्जी बाजार में शनिवार को ओल का भाव दुकानदार से पूछना काफी मंहगा पड़ गया। कुमारी पूनम आर्या बाइक से उतरकर दुकानदार से ओल का भाव पूछने गई और लौटी तो डिक्की में रखे 20 हजार रुपये व विद्यालय से संबंधित कई महत्वपूर्ण कागजात गायब थे। उन्होंने बताया कि एसबीआइ की महेशखूंट शाखा से एमडीएम की 20 हजार रुपये की निकासी कर डिक्की में रखा था। मालूम हो कि सब्जी बाजार महेशखूंट थाना के ही निकट अवस्थित है। एचएम अपने पति अशोक कुमार के साथ महेशखूंट बैंक आई थी। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।

chat bot
आपका साथी