सिमुलतला आवासीय विद्यालय के शिक्षक के निधन पर शोक

जमुई। सिमुलतला आवासीय विद्यालय में गणित शिक्षक के रूप में कार्यरत जितेंद्र मिश्रा की सड़क दुर्घ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 07:27 PM (IST)
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के शिक्षक के निधन पर शोक
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के शिक्षक के निधन पर शोक

जमुई। सिमुलतला आवासीय विद्यालय में गणित शिक्षक के रूप में कार्यरत जितेंद्र मिश्रा की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद विद्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा है। गया शहर में रविवार की शाम उनका निधन हुआ। वे अपने दोनों बच्चे जिज्ञाशु कुमार (11) एवं सिद्धु कुमार (7) के साथ मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक कई लोगों को धक्का मरते हुए उनकी मोटरसाइकिल को भी रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल बच्चों का इलाज पटना में निजी अस्पताल में चल रहा है। जितेंद्र मिश्रा औरंगाबाद के देव थाना अंतर्गत नगहारा गांव के रहने वाले थे और विद्यालय अवकाश के दौरान अपने सास व ससुर का दिल्ली से इलाज करवा कर अपने ससुराल गया लौटे थे। वर्ष 2009 में उन्होंने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में गणित शिक्षक के रूप योगदान दिया था। घटना की सूचना के बाद विद्यालय प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन परिवार के सदस्यों से मिलने एवं शव यात्रा में शामिल होने औरंगाबाद पहुंचे जबकि भूगोल के शिक्षक डा. जयंत कुमार पटना गए। हृदय विदारक घटना पर विद्यालय के उप प्राचार्य सुनील कुमार, डॉ. सुधांशु कुमार, विजय कुमार, गोपाल शरण शर्मा, डॉ. जितेंद्र कुमार पाठक, सुनीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, लेखापाल पदाधिकारी बेबी कुमारी, सहायक विकास कुमार, नवीन कुमार, राजीव कुमार, भवेश कुमार चौधरी, अरविद यादव, संजीव कुमार सिंह, वरुण कुमार, प्रशांत कुमार सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी