गोगरी में फलफूल रहा है अवैध नर्सिग होम

खगड़िया। गोगरी में एक तरफ सरकारी चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 08:03 PM (IST)
गोगरी में फलफूल रहा है अवैध नर्सिग होम
गोगरी में फलफूल रहा है अवैध नर्सिग होम

खगड़िया। गोगरी में एक तरफ सरकारी चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की उदासीता के कारण क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम व क्लिनिक का संचालन बेधड़क किया जा रहा है। ऐसे क्लिनिक न सिर्फ लोगों का आर्थिक शोषण कर रहा है, बल्कि इलाज के नाम पर मरीजों की जिदगी के साथ खिलवाड़ भी कर रहा है। जिसके कारण कई मौतें इन फर्जी क्लिनिक में हो चुकी हैं। बीते माह भी जीवन अवतार अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद हुए बबाल बाद अधिकारियों ने अवैध अस्पताल पाकर अस्पताल को सील कर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की थी। सूत्रों की माने तो गोगरी में विभागीय अधिकारियों की मीलीभगत से कई फर्जी नर्सिंगहोम चलाया जा रहा है। ऐसे फर्जी नर्सिंग होम में चिकित्सक भी फर्जी ही होते हैं। जिसमें कई झोला छाप भी हैं। ऐसे झोला छाप चिकित्सक बड़े आराम से मरीजों का छोटे- बड़े ऑपरेशन तक करते हैं। ऐसा कर वे मरीज की जिदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं। जबकि बिना ऑपरेशन वाले मरीजों को दवा खिलाने का प्रयोगशाला बना डालते हैं। बताते चलें कि दो माह पूर्व रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में तीन अवैध नर्सिंग होम के संचालन का पर्दाफाश हुआ था। जिसके बाद तीनों फर्जी नर्सिंग होम संचालकों पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। इसके बावजूद भी क्षेत्र में फर्जी नर्सिंग होम व क्लिनिक का संचालन जारी है। विडंबना है कि थाना व अस्पताल के पास भी फर्जी नेत्र, दंत व अन्य चिकित्सक अवैध रुप से क्लिनिक चला रहे हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की जाती है। अब तक चार पर प्राथमिकी भी हो चुकी है। वरीय अधिकारी का निर्देश मिले तो फिर छापामारी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी