लोकसभा चुनाव को ले मतदान केन्द्रों के किए जा रहे भौतिक सत्यापन

खगड़िया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 06:03 PM (IST)
लोकसभा चुनाव को ले मतदान केन्द्रों के किए जा रहे भौतिक सत्यापन
लोकसभा चुनाव को ले मतदान केन्द्रों के किए जा रहे भौतिक सत्यापन

खगड़िया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अधिकारियों की ओर से किए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए भी निर्देश दिए जा रहे हैं। मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन हेतु प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार ¨सह , मड़ैया ओपी प्रभारी राज कुमार साह, भरतखंड ओपी प्रभारी मनोज कुमार आदि के साथ बीएलओ की बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में परबत्ता थाना के 93 मतदान केन्द्र ,पसराहा थाना क्षेत्र के 29 मड़ैया ओपी के 29 ,भरतखंड के 21 मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन बीएलओ को 24 घंटे के अंदर कर रिपोर्ट देने को कहा गया। मतदान केन्द्र पर बिजली , शौचालय, भवन की स्थिति व उसकी संवेदनशीलता, उक्त मतदान केन्द्र पर किस प्रकार की बाधाएं उत्पन्न हो सकती है। इस पर चर्चा की गई। बीएलओ को गुंडा तत्वों को चिन्हित करने, मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों की सूची समेत कई विन्दुओ पर रिर्पोट शीध्र देने को कहा। प्रत्येक मतदान केन्द्र से जुड़े बीएलओ से अधिकारियों ने बारी बारी से जानकारी भी लिये। मौके पर धीरेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, सुबोध कुमार, दीपक कुमार, अशोक कुमार, प्रमोद पंडित आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी