दो दिवसीय कृषि यंत्रिक मेला का शुभारंभ

खगड़िया। विभागीय स्तर पर कृषि कार्य को प्रोत्साहन व किसानों के सहयोग के लिए मंगलवार को क्ष्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 09:17 PM (IST)
दो दिवसीय कृषि यंत्रिक मेला का शुभारंभ
दो दिवसीय कृषि यंत्रिक मेला का शुभारंभ

खगड़िया। विभागीय स्तर पर कृषि कार्य को प्रोत्साहन व किसानों

के सहयोग के लिए मंगलवार को क्षेत्र के भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल व जिला कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित

कर किया। मौके पर नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि राजकिशोर यादव, बीएओ राजेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजकुमार व सहायक कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार भी मौजूद थे।

मेला में कृषि कार्य से संबंधित यंत्रों का स्टाल लगा किसानों को अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्र व उपकरण मुहैया कराया गया।

इस मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के सौ से अधिक किसानों ने विभिन्न कृषि यंत्र की खरीद की। इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि सरकारी स्तर पर किसानों की सहायता व खेती कार्य को बढ़ावा

देने को लेकर कई योजना चलाई जा रही है। ताकि किसान योजना का लाभ पाकर बेहतर कार्य कर सके। उन्होंने किसानों को मेला के साथ सरकारी अनुदान का लाभ उठा बेहतर ढंग से खेती करने की बात कही। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा किसानों के लिए जिला व अनुमंडल स्तर पर मेला आयोजित कर किसानों को कृषि यंत्र व उपकरण अनुदानित मूल्य पर मुहैया कराए जा रहे हैं। यंत्रों की खरीद पर चालीस से पचास प्रतिशत

तक सरकारी स्तर पर अनुदान दिया जा रहा है।

ताकि छोटे किसान कृषि कार्य में अपने यंत्र का उपयोग कर लाभ उठा सके। वहीं बीईओ ने कृषि यंत्र की खरीद के लिए नियम व प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा कि अनुदान का लाभ लेने के लिए किसानों का पंजियन होना चाहिए। जिस यंत्रों की खरीद करनी है उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें। बैंक खाता, परिचय पत्र व जमीन के कागजात आवेदन के साथ दें। यंत्रों की खरीद बाद अनुदान की राशि किसानों के खाते पर दी जाएगी। वहीं अन्य जानकारी भी दी। नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने विभागीय स्तर पर आयोजित कृषि यांत्रिक मेले के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी व सहायक कृषि पदाधिकारी रासायन ने भी कृषि संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर परबत्ता प्रमुख धनंजय कुमार, योगेंद्र चौधरी, विनय कुमार, नीरज कुमार सहित काफी संख्या में गोगरी, परबत्ता व बेलदौर के किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी