48 घंटे से दो हजार लोग बिजली सेवा से हैं वंचित

बेलदौर प्रखंड के महिनाथ नगर गांव में बीते 48 घंटे से बिजली नहीं है। जिससे त्राहिमाम की स्थिति है। यहां पोल-तार टूटने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:16 AM (IST)
48 घंटे से दो हजार लोग बिजली सेवा से हैं वंचित
48 घंटे से दो हजार लोग बिजली सेवा से हैं वंचित

बेलदौर (खगड़िया) । बेलदौर प्रखंड के महिनाथ नगर गांव में बीते 48 घंटे से बिजली नहीं है। जिससे त्राहिमाम की स्थिति है। यहां पोल-तार टूटने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

मालूम हो कि महिनाथ नगर गांव में सहरसा जिला के पीएसएस विराटपुर से बिजली आपूर्ति की जाती है। महिनाथ नगर गांव के पास ट्रक के धक्के से पोल-तार क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद से बिजली आपूर्ति बाधित है। इससे महिनाथ नगर गांव के दो हजार लोग बीते 48 घंटे से अंधकार में हैं। उन्हें मोबाइल चार्ज कराने के लिए बगल के काशनगर बाजार जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र बिजली सेवा बहाल करने की मांग की है। इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार ने बताया कि बाधित बिजली सेवा बहाल करने के लिए कर्मी को निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी