पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक

खगड़िया। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 10:29 PM (IST)
पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक

खगड़िया। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जेएसएस रंजीत कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जेएसएस ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना व स्वच्छता अभियान के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को 9 पंचायत के चयनित 13 वार्ड में वार्ड सभा का आयोजन कर 7 सदस्यीय वार्ड विकास समिति का गठन किया जाए। बताते चलें कि इससे पूर्व प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के 2-2 वार्ड मे वार्ड विकास समिति का गठन किया जा चुका है। मौके पर संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं चयनित वार्ड के वार्ड सदस्य एवं पंच उपस्थित थे।

कापी पढ़ी गई: निर्भय

chat bot
आपका साथी