छठ से पूर्व मिलेगा उपभोक्ताओं को राशन

खगड़िया। जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक में बीडीओ सह प्रभारी एमओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने कई

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 09:00 PM (IST)
छठ से पूर्व मिलेगा उपभोक्ताओं को राशन

खगड़िया। जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक में बीडीओ सह प्रभारी एमओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने कई निर्देश दिये।

जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक प्रखंड कार्यालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गई। बीडीओ ने कहा कि हरहाल में छठ महापर्व से पूर्व ही उपभोक्ताओं के बीच अक्टूबर का राशन वितरण कर देने को कहा। डीलरों को बताया गया कि अक्टूबर का खाद्यान्न उठाव हो रहा है। बीडीओ ने डीलरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ससमय वितरण पंजी एवं कूपन प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जमा कर दें, ताकि आवंटन ससमय हो सके।

मौके पर संघ के मंत्री उत्तम साह ने डीलरों की समस्याओं को रखते हुए कहा, सरकार के द्वारा प्रत्येक माह किरासन तेल में कटौती की जा रही है। जबकि, इनके दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है। इससे डीलरों को उपभोक्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ता है। बैठक में डीलर राजेश कुमार सिंह, अभिनंदन कुमार, श्री राम, नरेश कुमार, महराज सदा के अलावा अन्य डीलर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी